नियमों का पालन करेंगे ! शपथ ग्रहण कर मनाया ईद का पर्व

नियमों का पालन करेंगे ! शपथ ग्रहण कर मनाया ईद का पर्व 
एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर कस्बे के भाग संख्या 123 में भामाशाह द्वारा ईद  के मौके पर मास्क वितरित प्रधानाचार्य अंशुबाला ने किया साथ ही ईद के पर्व पर हमेशा मास्क बांधने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली शपथ बीएलओ प्रकाश कुमार माली ने दिलवाई।स्थानीय बीएलओ जुगराज राव ने राज्य सरकार के निर्देशों का पूरा पालन कर शांतिपूर्ण घरों में ही ईद मानने हेतु मौलवी सा एवं  प्रतिष्टित लोगों को धन्यवाद अर्पित किया वही लखारो की गली में हनुमान शर्मा द्वारा मास्क वितरण किये गए ,इस मौके पर सदस्य नीलम दुआ, सुराराम चौधरी,
 दिलशाद बानो, आशा दमामी,गीताचौधरी,संगीता अवस्थी मौजूद थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook