एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के जी आर पैराडाइज में कोरोना महामारी के फैलने से प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर चाकसू के जी.आर पैराडाइज में 68 दिन से लगातार अपनी रसोई के नाम बनी रसोई से लॉकडाउन के लगने से चाकसू उपखंण्ड क्षेत्र में, गरीब असहाय बेरोजगार हुए लोग और जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसके चलते चाकसू विधायक व सभी भामाशाह समाजसेवियों के द्वारा इस रसोई का शुभारंभ किया गया था जिसमें प्रत्येक दिन में 6000 खाने के पैकेट वितरण किए जा रहे थे रविवार को हमारी रसोई का अंतिम दिन होने के कारण सभी भामाशाह समाजसेवियों कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी, सफाई कर्मचारी ,डॉक्टर, पुलिस, मीडिया कर्मी आदि योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए जी.आर.पैराडाईज चाकसू में बुलाया गया। योद्धाओं की वजह से चाकसू सुरक्षित रहा इसके लिए धन्यवाद दिया गया चाकसू सुरक्षित रहने के कारण सभी प्रशासनिक अधिकारी भी पधार कर सभी योद्धाओं को धन्यवाद दिया विधायक ने बताया कि चाकसू के समाजसेवी छोटे बच्चे द्वारा लगातार दिन-रात बच्चे अपने खर्चे से चाकसू क्षेत्र के हर घर घर खाना वितरण किया है बच्चों की मेहनत को देखते हुए कोरोना से लड़ते हुए उन्हें सोने के लिए टाइम भी नहीं मिलता था इसको देखते ही पिछले एक महीने से चाकसू की मातृशक्ति ने जिम्मा उठाया। जिसे बच्चों को थोड़ी राहत मिली इसको देखते हुए मातृशक्ति को धन्यवाद दिया गया इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी, विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे !
Tags
ChaksuJaipur