एक आईना भारत सिरोही
संवाददाता हितेश कुमार रावल
सिरोही | कैलाशनगर समीप जुब्लीगंज देवासी युवा संगठन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ग्राम के लोगों को काढ़ा पिलाया युवा संगठन टीम के कार्यकर्ता भवंर लाल देवासी ने बताया कि युवा संगठन के आव्हान पर कोरोना संक्रमण में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के हेतु जुब्लीगंज देवासी युवा संगठन कमेटी के सदस्यों के आव्हान पर ग्राम में लोगों को काढ़ा पिलाया गया। उपस्थित भवंर लाल देवासी, गोपाराम, जीवाराम,बेचराराम,प्रकाश,जोराराम,भुदाराम,गोपाल देवासी सहित कही युवा देवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
sirohinews