कर्मवीर योद्धाओं को वार्ड वासियों के द्वारा किया सम्मानित

कर्मवीर योद्धाओं को वार्ड वासियों के द्वारा किया सम्मानित

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना-कस्बे में वार्ड संख्या 23 में आज कर्मवीर- योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा गया !सांग सिंह भायल व इरफान खान अध्यापक का आज मालायार्पण कर साफा बंधाकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही  हनुमान सिंह,जोग सिंह,तेजाराम, जगमालाराम,वरदाराम,जेठा राम व अखिलेश परिहार समाजसेवी उपस्थित थे !इस तपती धूप में अपने कर्तव्य-निर्वहन के साथ ही मानवता दिखाते हुए अपने राज धर्म को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देते हुए अपना जज्बा दिखाया! जिसका ग्राम-वासियों ने सम्मान देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की !अखिलेश परिहार सामाजिक कार्यकर्ता व इनकी सम्पूर्ण मित्र मंडली द्वारा कर्मवीर योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु अध्यापक मोटा राम पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया !अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जिन्दगी सुरक्षित रखने की इस मुहिम का हिस्सा ये कर्मचारी बने हैं ,मगर प्रत्येक नागरिक प्रशासन के सहयेगी बनें,तभी हम इस महामारी से मुक्ति पा सकते हैं !
और नया पुराने

Column Right

Facebook