उपखंड क्षेत्र में आए प्रवासियों की जांच की
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती मेली, भीमगोडा़, सहित गुडा़ गाँव में बाहर से आए से प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। जिसके बाद सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया गया! सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोडा़ एवं चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथुर द्वारा की गई! गुडा़ में पुर्व में पोजिटिव आए परिवार के घर जाकर परिवारजनों के स्वास्थ्य के बारे में डां बोडा़ ने जानकारी ली! आर आर टी टीम ने सभी को बिना कारण बाहर नहीं घुमने की सलाह दी! वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोडा़ ने बताया कि सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिए गये हैं। किसी भी तरह से होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। होम क्वारंटाइन किये गये लोगों को आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम से निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं। जिससे किसी भी तरह से कोई भी प्रवासी होम क्वारंटाइन के आदेशों का उल्लंघन न कर सके।इस दौरान ए एन एम राजविंदर कौर, सावित्री, कुलजीत कौर उपस्थित रहें!