चाकसू/ संवाददाता- अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत- चाकसू मुख्यालय पर कोरोना महामारी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोटखावदा रोड चाकसू में श्री श्याम एजेंसी द्वारा लॉकडाऊन 4.0 के दौरान तंबाकू एवं गुटखे की बिक्री की सूचना पर अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण करने पर दुकान उसे मौके पर बड़ी मात्रा में तंबाकू, गुटखा जब्त किया। मौके पर पुलिस थाना चाकसू जाब्ता लेकर पहुंचे जिसके साथ राजस्व कर्मचारी तहसील चाकसू से प्रभुलाल बागड़ी ऑफिस कानूनगो हेमंत सिंधी क.स. सुरेश चौधरी पटवारी चाकसू, मोहन पटवारी जगदीश वरिष्ठ सहायक और विजेंद्र पटवारी चाकसू को साथ लेकर अर्शदीप बरार तहसीलदार चाकसू द्वारा श्याम एजेंसी कृषि मंडी के पास तुरंत प्रभाव से दुकान की तलाशी ली जिसमें बड़ी मात्रा में तंबाकू गुटखे जैसे धूम्रपान सामग्री पाई गई। उन्होंने बताया कि यह दुकानदार बिस्कुट,नमकीन,साबुन की आड़ में बीड़ी सिगरेट तंबाकू की बिक्री करता था जप्त कि गई सामग्री एक बड़ा कार्टून तानसेन जर्दा 100 पैकेट, बड़ा कार्टून दास बीड़ी 56 पुडा,140 पैकेट विमल जर्दा,50 पैकेट जीत जर्दा, 87 पैकेट रफ्तार जर्दा, 19 पैकेट गोल्डन मोहर,19 पैकेट रफ्तार गुटखा, 2 पैकेट विमल गुटखा, 4पैकेट अम्बर गुटखा,4पैकेट तानसेन जर्दा,3पैकेट एएम,8 पैकेट जीत गुटखा, मिक्चर तंबाकू गुटखा बिडी 2बैग सामान जप्त किया और दुकान को सील किया गया। दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई