सुबह से जुब्लीगंज के खेत मे एक व्यक्ति धूप में पड़ा हुआ था

खेत में भेड़ चराने गया एक देवासी ने शाम को घर आकर सूचना दी

एक आईना भारत सिरोही

संवाददाता हितेश कुमार रावल

मनादर | क्षेत्र के जुब्लीगंज गांव में  एक व्यक्ति सरूपा राम मीणा शुक्रवार को सुबह से गांव जुब्लीगंज गांव के पास खेत मे धूप में पड़ा हुआ था सूत्रों के मुताबिक जंगल मे भेड़ चराने गए एक देवसी ने शाम को घर आकर भंवरलाल को सूचना सूचना दी उसके बाद जुब्लीगंज भंवरलाल देवासी व उसके कुछ युवाओं ने वाह जाके रमेश पुरोहित मनादर को सूचना दी कि एक आदमी जुब्लीगंज गांव के खेत मे सुबह से पड़ा था जानकारी देने के बाद यह व्यक्ति मनादर गांव का होना बताया गया तो मनादर में सूचना देने के बाद मनादर पूर्व उपप्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र  रावल व उपसरपंच मुकेश पुरोहित ने उनकी खुद की गाड़ी लेके उस व्यक्ति को मनादर लेके आये ओर उसके घर पर पहुंचाया आपने एक व्यक्ति की जान बचाने का प्रयास कर उनके घर तक पहुचाने का प्रयास किया पूर्व उपप्रधान राजेंद्र रावल व उपसरपंच मुकेश  पुरोहित  का हमेशा सहयोग अच्छा मिलता आया है और हमेशा ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा साथ मे कमलेश व रूपेश ने भी अपनी अहमभूमिका निभाई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook