उम्मेदपुर में मोबाइल नेटवर्क की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान


एक आईना भारत -उम्मेदपुर 

देश को डिजिटल इंडिया बनाने के अनेक दावे किए जा रहे हैं लेकिन उम्मेदपुर कस्बे समेत मोरु गांव के आस-पास में यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती दो मोबाईल के टावर लगे हुए जिसमे  एयरटेल व  जियो दोनो टावरों से पिछले कई दिनो से गांव में नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं  कर रहा है  लोगों को मोबाइल से बात करने में खासी परेशानी होती है बिना मोबाइल कॉल से ग्रामीणों को छोटी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपातकाल के समय मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाने से ग्रामीण कई बार फोन नही लगता एवं अतिआवश्यक सेवा से जुड़े एंबुलेंस, पुलिस व अन्य तत्काल कॉल करना संभव नहीं हो पाता है।  इस समस्या को लेकर ग्रामीणो ने बताया की पिछले कई दिनो से एयरटेल व जियो दोनो कम्पनियों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने से सरकारी कार्य से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है  ।उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत ने बताया की कस्बे में सरकारी कार्य   बिना इंटरनेट कितनी परेशानी हो रही होगी।मोबाइल नेटवर्क बहुत कमजोर रहता है। ग्रामीण 
आपातकाल में कैसे करें संपर्क
बिना मोबाइल कॉल से ग्रामीणों को छोटी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपातकाल के समय मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाने से ग्रामीण कई बार आफत में पड़ जाते हैं। एंबुलेंस, पुलिस व अन्य तत्काल कॉल करना संभव नहीं हो पाता है। 
मोबाइल नेटवर्क के अभाव में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित होने के साथ ही  दिनभर नेटवर्क के इंतजार में कई बार बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लेने में भी नेटवर्क रोड़ा बन रहा है।
इंटरनेट की नहीं है ग्रामीणो ने बताया की 21वीं सदी में देश के गांवों में 4 जी नेटवर्क का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उम्मेदपुर कस्बे सहित मोरु गांव के लोग इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं। गांव के युवा फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर सहित अन्य सोशल साइट्स के उपयोग से दूर हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस युग में बिना इंटरनेट कितनी परेशानी हो रही होगी।
और नया पुराने