एक आईना भारत उदयपुर
निजी संवाददाता
उदयपुर के गांव डाकन कोटड़ा के निवासी नेशनल योगा रेफरी प्रीतम सिंह चूंडावत ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई लाइव सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया हे। सी आई रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर लाइव 108 सूर्य नमस्कार चैलेंज प्रतियोगिता में प्रीतम सिंह ने भारतवर्ष में गोल्ड मेडल प्राप्त कर माता पिता ओर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
- चुंडावत ने महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पर भी 480 लाइव सूर्य नमस्कार लगाकर मेवाड का नाम रोशन किया था।
- वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रीतम सिंह ने इसी माह में योगीराज कृष्णा एकेडमी द्वारा आयोजित नेशनल ओपन ऑनलाइन योगा चैंपियनशिप में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News