विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में युवाओं ने गायों को चारा खिलाया।



 एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

आहोर विधानसभा क्षेत्र के देबावास गांव में भाजपा युवा मंडल ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व गायों को हरा चारा खिलाया गया, और विधायक राजपुरोहित ने इस दौरान कहा की कोरोना महामारी की वजह से देश लॉकडाउन है इसलिए हमें मानवहित की सुरक्षा के साथ साथ पशुओं का ध्यान रखना आवश्यक हैं इसलिए लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए, इस उपरांत देबावास के युवाओं द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य से विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया,इसके फलस्वरूप देबावास के युवा ने विधायक राजपुरोहित को विश्वास दिलाते हुए कहा की गायों को हरा चारा डालने की मुहिम प्रतिदिन जारी रहेगी,तत्पश्चात विधायक आहोर लोगों की समस्याए सुनकर जनसुनवाई की। इस समय सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत,वन्नेसिंह मिठड़ी, बाबुसिंह बालावत,पोलसिंह, समुंद्रसिंह, महावीरसिंह, अखाराम घांची, मदनसिंह, अर्जुनसिंह, नारायण देवासी,माधुसिंह,श्रवनसिंह,हीराराम मीणा आदि युवा लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook