एक आईना भारत टीम की और से कोरोना योद्धाओं का सम्मान पत्र देकर बढ़ाया हौसला

एक आईना भारत सिरोही

संवाददाता हितेश कुमार रावल 

सिरोही | जिले में लॉकडाउन  के समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे क्षेत्रीय योद्धाओं डॉक्टर, पुलिसकर्मियों, क्षेत्रा अधिकारी,बिजली विभाग कर्मचारियों को एक आईना भारत सिरोही टीम के डिस हैड जगदीश आंजना, सिटी सवांददाता हितेश कुमार रावल, महेंद्र सुथार, अशोक रावल,ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना वॉरियर्स   कोरोना महामारी वायरस से जंग लड़ रहे है। एक आईना भारत टीम के दौरान जरुतमन्दों की सेवा में जुटी संस्थाओं व भामाशाहों का भी सम्मान किया। पत्रकार हितेश रावल ने बताया कि योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए और मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए । इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान ASI शैतान सिंग व पुलिस स्टाप,बिजली विभाग स्टाप, पटवारी गोपाल सिंह, ग्राम सेवक पूराराम मीणा, ANM मांगी कुमारी, तलेटा ANM दीपिका काजला व आंगनबाड़ी कार्यकता,कैलाश भाई माली आदि मौजूद थे।
और नया पुराने