उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भुति में आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने ग्रेवल सड़क भुती से कवराड़ा का मनरेगा कार्य का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते समय सोशल डिस्टेंस व मास्क सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।तथा पानी, छाया, दवाई की भी जानकारी ली इस मौके विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, सरपंच जशोदा देवासी, ,ग्रामविकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, रोजगार सहायक पारसमल गर्ग , उपसरपंच कुपाराम बागरेचा सहित मनरेगा मजदूर मौजूद थे।