एक आईना भारत सिरोही सवांददाता
सिरोही से बड़ी खबर
सिरोही | जिले के रेवदर तहसील ड़ाबाणी में कोरोना की दस्तक । जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने । ड़बाणी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अबतक जिले में हुए 3 केस । मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव 3 मई को अहमदाबाद से युवक आया था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने की पुष्टि।