रामासनी सांदवान में दो और पॉजिटिव केस गांव मैं लगा कर्फ्यू

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



सोजत ब्लॉक् के पीएचसी रुपावास के अंतर्गत आने वाले गाँव रामासनी सांदवान मैं रविवार रात को 2 और पॉजिटिव केस आने के बाद पूरे गाँव मे सनसनी फैल गयी है जहा पहले से 19/5 को पॉजिटिव आये केस को सोजत भेजा जा चुका था, पीएचसी रुपावास चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद से एक महिला 17/5 को अपने गाँव रामासनी सांदवान आई थी,जिसकी पहले से ही पुरानी सांस की बीमारी के चलते सैंपल लिए गये थे और उसकी रिपोर्ट 19/5 को पोसिटिव आई,जिसके बाद पूरे गाँव को ग्राम पंचायत के सहयोग से सैनिटाइजेशन करवाया गया व कर्फ्यू लगवाया गया।इसके बाद से ही 5 किलोमीटर के एरिया मैं डॉ शर्मा के सानिध्य मैं, आशा सुपरवाइजर नीलेश राव व एएनएम लीला देवी के निर्देशन मैं,घर-घर 11 टीम बनाकर लगातार सर्वे किया जा रहा है,और महिला से कांटेक्ट मैं आने वाले 6 परीवार जनो के मेडिकल टीम ने सैंपल गाँव मैं ही 20/5 को लिए थे,जिनमे से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।जिन्हें एम्बुलेंस से सोजत कोरोना वार्ड मैं भेज दिया गया है।इनसे कांटेक्ट मैं आने वालों की लिस्ट मेडिकल विभाग को भेज दी गई है,और मेडिकल की टीम उनके सैंपल लेने कल गाँव आएगी
और नया पुराने