डांगी, देवासी, ओर आर्य ने भी संदेश जारी कर दी ईद की शुभकामनाये



एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

आबुरोड! कॉरोना महामारी को लेकर ईद के त्यौहार को सादगी और शांति पूर्वक अमन चैन की दुआएं मांग कर मनाया गया स्थानीय विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नीरज डांगी और राजस्थान विधानसभा के पूर्व मुख्य सचेतक रतन देवासी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने शुभकामना सदेश जारी कर ईद के त्योहार की बधाई दी देते नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने  सभी शहर वासियों के लिए अमन चैन की दुआये मांग मिठाई बांट कर ईद की शुभकामनाएं देते हुए ईद के अवसर पर मिलने आने वाले मुस्लिम भाइयों का मुंह मीठा करा कर सादगी पूर्ण रूप से सभी को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर मुस्लिम समाज के पूर्व सदर दिलावर खान पठान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ब्लॉक अध्यक्ष हाजी फारुख समीर खान नगर अध्यक्ष अकरम अशरफी जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद पूर्व पार्षद मोहम्मद शरीफ नगर कांग्रेस के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष यासिफ़ पठान मंत्री एडवोकेट आरिफ पठान प्रवक्ता अमजद पठान रईस खान सज्जाद मोहमद  हबीब थेम कालू अनीश मोहम्मद शाहिद खान सहित सभी शहर के मुस्लिम भाइयों के घर- घर जाकर मिठाई वितरित कर गले मिलकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस  महासचिव नीरज डाँगी कांग्रेस सांसद प्रताक्षी रतन देवासी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने शहर वासियों को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए इस महामारी में आपसी सहयोग व सजगता से त्योहार बनाने की अपील की इस अवसर पर पार्षद जे.पी सिंह मोहमद असलम सुमित जोशी जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा सुरेन्द्र छावरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष राठौड़ सहित सभी कांग्रेसजनों ने घर-घर पहुंचकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।
✍️ *दिनेश मेघवाल*
और नया पुराने

Column Right

Facebook