ड्यूटी से साथ साथ परोपकार का कार्य भी

ड्यूटी से साथ साथ परोपकार का कार्य भी 
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर 
आहोर कस्बे के निकटवर्ती गांव सनवाडा के अध्यापक उदयराज चारण जो पिछले 2 महीनों के अपनी ड्यूटी कोविड -19 टीम में बी एल ओ के रूप में आहोर क्षेत्र में निभा रहे है वही बढ़ती गर्मी के कारण  पक्षियों के लिए दाना-पानी एक साथ आ सके ऐसे परिन्दे  बनाकर लगाए अपने निवास पर। चारण परोपकारी कार्य के लिए हमेशा आगे रहते है
और नया पुराने

Column Right

Facebook