एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
दांतराई- कोरोना वायरस के फैलने संक्रमण से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए दांतराई जैन ग्रुप की ओर से जिला कलेक्टर के आग्रह पर आर्थिक मदद की गई। गांव समाजसेवी विमलभाई लेहरचंद जैन (चेनई) दांतराई ने बताया की मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में टेस्टिंग किट के लिए एक लाख सत्ताईस हजार पांच सौ रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए। दांतराई जैन ग्रुप की ओर से पहले भी गरीब परिवार के लोगों को खाघ किट साम्रगी कीट का वितरण व नकद राशि का सहयोग किया गया है तथा वर्तमान में इस ग्रुप की ओर से गाँव में गायों के लिए हराचारा डलवाने के लिए पुर्ण रूप से इस ग्रुप से सहयोग मिल रहा है। इस ग्रुप के सदस्य गाँव की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहकर गांव की सेवा के लिए आगे आते है। कोरोना महामारी के कहर में संकटमोचक बन दांतराई जैन ग्रुप तन मन धन से मानव सेवा व जीव दया में लगा हुआ है । गौवंश के लिए हरा चारा और बंदरों के लिए भोजन तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की लगातार व्यवस्था कर रहा है साथ ही जरूरतमंद परिवार की हर संभव मदद व सहयोग कर मानव सेवा का परिचय दे रहे हैं ।आम-जन दांतराई जैन ग्रुप के मानव सेवा की सहराना करते हुए बधाई दे रहे हैं।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi