कोरोना: लॉकडाउन में नरेगा का निरिक्षण कर लोगों को जागरूक किया


एक आईना भारत
बाड़मेर
प्रविणसिंह राजपुरोहित
कोरोना: लॉकडाउन में नरेगा का निरिक्षण कर लोगों को जागरूक किया
   सिवाणा।  उपखंड क्षैत्र के ग्राम पंचायत बिठुडा एवं वलदरा मे चल रहे नरेगा कार्यो का विकास अधिकारी सावलराम चौधरी ने निरीक्षक किया एवं नरेगा स्वास्थय चौपाल का आयोजन कर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया !विकास अधिकारी सावलराम चौधरी ने कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोना, भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर रहना, अपने चेहरे को बार-बार न छूना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना ही कोरोना से बचाव का रास्ता है। इस संबंध में सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान  शंकर लाल जी राठौड़ अधिशासी अभियंता, जिला परिषद एवं जे टी ए रितेश सक्सेना मौजूद थे.
और नया पुराने