तहसीलदार ने बोकड़ा गांव का दौरा किया

एक आईना भारत/बोकडा

संवाददाता : देवाराम मेघवाल चूण्डा


 शुक्रवार को सायंकाल ग्राम बोकड़ा का आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय ने दौरा कर वहां  होम क्वारंटाइन हुए लोग से हाल चाल जाना और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी।
बीएलओ रताराम परमार ने ग्रामीणों को सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की बात कही और लोगों को अपने अपने घरो मे रहने की अपील की।
इस दौरान वार्ड प्रभारी देवाराम, भीमाराम, मुकेश सुंदेशा, नारायण सिंह, आशा झमका देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता अजु देवी मौजूद रहे।
और नया पुराने