पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे !

एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर श्रीबालाजी 


 श्री बालाजी में आईये बने पंछियो का सहारा मुहिम के तहत
युवाओ ने ग्राम श्री बालाजी में बिजलीघर के पास पुलिस थाना राजकीय अस्पताल एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र व सरकारी विद्यालय के आगे पानी के परिण्डे लगाए गए जिसमे युवा नेता दिनेश इंदलिया निस्चल दुठिया ओमप्रकाश पटीर संजय खत्री मनोज पटीर भागचंद  राजपूत सहित कई गणमान्य भामाशाहो  ने इस पुण्य के काम मे सहयोग किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook