पिता व दो पुत्र जुड़े हुए हैं कोरोना को हराने में :-

एक आईना भारत / सेतरावा 
महेन्द्रसिंह भाटी रायसर

सेतरावा :- पंचायत समिति शेरगढ़ के नवगठित ग्राम पंचायत रावतसर के राजस्व गांव चैनसिंह नगर के रहने वाले पिता और उनके दोनों बेटे कोरोना वैश्विक महामारी को हराने में जुटे हुए हैं ।  पिता कानसिंह चंपावत जो भारतीय सेना में 24 वर्ष की गौरवान्वित सेवा पूर्ण करके वापस पशु आहार फैक्ट्री बासनी जोधपुर में अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं, ताकि पशुओं को लॉकडाउन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए । उनका बड़ा बेटा खेत सिंह अपने मेडिकल स्टोर बासनी जोधपुर में मेडिकल सेवाएं दे रहे हैं और दूरदराज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों की डेली रूटीन की दवाइयों को भी किसी न किसी माध्यम से पहुंचाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं । सबसे छोटा बेटा भैरूसिंह भारतीय सेना में ड्यूटी कर रहे हैं जो दिल्ली में पोस्टिंग है और कोराना को हराने में जुटे हुए हैं । इस प्रकार चम्पावत का पूरा परिवार कोरोना महामारी में अपना बखूबी योगदान दे रहा हैं ।
और नया पुराने