एक आईना भारत / सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी रायसर
सेतरावा :- देश में लॉक डाउन के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसान व मजदूर वर्ग को गेहूं देने की घोषणा की गई हैं । राष्ट्रीय सनातन एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव चाष्टा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन भेज कर अवगत कराया कि कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते बंद पड़े काम काज एवं धंधे से गरीब व मजदूर परिवारों को मजदूरी नहीं मिल रही है जिससे इन गरीब परिवारों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । पूरे जिले में एेसे अनेक परिवार है जो खाद्य सामग्री योजना के योग्य हैं फिर भी प्रशासन की अनदेखी के कारण वंचित हैं जो चिंताजनक हैं । ऐसे परिवारों का सर्वे कराकर इनको खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर गेहूं उपलब्ध कराने के प्रभावी आदेश जारी करावे । गरीब और कमजोर तबके के लोग जो खाद्य सुरक्षा योजना के काबिल तो हैं परन्तु उनका नाम सूची में नहीं होने के कारण इसका फायदा इन लोंगो को नहीं मिल पा रहा हैं ।
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच जिला अध्यक्ष अभिषेक सैन ने बताया कि प्रशासन ऐसे लोगों की सूची बना कर इन्हें राहत पहुंचाने में मदद करें ।
महेन्द्रसिंह भाटी रायसर
सेतरावा :- देश में लॉक डाउन के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसान व मजदूर वर्ग को गेहूं देने की घोषणा की गई हैं । राष्ट्रीय सनातन एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव चाष्टा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन भेज कर अवगत कराया कि कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते बंद पड़े काम काज एवं धंधे से गरीब व मजदूर परिवारों को मजदूरी नहीं मिल रही है जिससे इन गरीब परिवारों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । पूरे जिले में एेसे अनेक परिवार है जो खाद्य सामग्री योजना के योग्य हैं फिर भी प्रशासन की अनदेखी के कारण वंचित हैं जो चिंताजनक हैं । ऐसे परिवारों का सर्वे कराकर इनको खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर गेहूं उपलब्ध कराने के प्रभावी आदेश जारी करावे । गरीब और कमजोर तबके के लोग जो खाद्य सुरक्षा योजना के काबिल तो हैं परन्तु उनका नाम सूची में नहीं होने के कारण इसका फायदा इन लोंगो को नहीं मिल पा रहा हैं ।
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच जिला अध्यक्ष अभिषेक सैन ने बताया कि प्रशासन ऐसे लोगों की सूची बना कर इन्हें राहत पहुंचाने में मदद करें ।