लॉकडाउन में युवाओं ने किया समय का सदुपयोग

एक आईना भारत
 जवानाराम देवासी

 श्मशान भूमि की साफ- सफाई की और लगाए पौधे 
कुरणा ग्राम गिरवर  में लॉक डाउन के चलते घर बैठे युवाओं ने सामाजिक सरोकार की पहल करते हुए समय का सदुपयोग करके
 श्मशान भूमि की साफ- सफाई की और लगाए पौधे !पर्यावरण प्रेमी रतन देवासी ने बताया की यह भूमि कहीं साल से कंटीली झाड़ियों से घिरी हुई थी, यहां पर सफाई करना हमारा फर्ज बनता है, देवासी हमेशा ही सामाजिक कार्य में भाग लेते रहते हैं, घर बैठे उनके गांव के युवाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह कार्य किया इसमें रतन देवासी, नगराम देवासी, अर्जुन कुमार , लाखाराम, जेताराम और पोसा राम आदि युवाओं ने सहयोग किया !
और नया पुराने