आहोर मंडल अध्यक्ष ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

 एक आईना भारत 
 आहोर 
 प्रवीण कुमार
आहोर मंडल अध्यक्ष ने किया विभिन्न गांवों  का दौरा 

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भीषण समस्या में उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया ।आहोर भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत ने
कांबा, अजीतपुरा, जेतपुरा ,खेड़ा ओर कोटडा सहित विभिन्न  गांवों का  दौरा किया ।सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर  कार्यकर्ताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी से अवगत करवाया किट वितरण, मास्क वितरण ,पीएम केयर ,आरोग्य सेतु एप के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
भोपाल सिंह जी कांबा, शंभू सिंह, अभय सिंह, प्रेम सिंह, खेत सिंह कमलेश  सुथार, रामदास विजय सिंह शंकर सिंह राव व अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।
और नया पुराने