अगवरी में मेडिकल टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी  में    बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें मधुमेह उच्च रक्तचाप  खांसी बुखार घुटने दर्द चर्म रोग पेट दर्द गर्भवती महिलाएं मानसिक रोगी के रोगियों की जांच कर उनको दवाई दी गई जिसमें 18 महिलाएं एवं 9 पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया   इस अवसर पर 
कैंप में  डॉ गुरमीत नर्स ग्रेड द्वितीय बसंत त्रिपाठी और गांव की एएनएम मोबिना बानू ने सेवाएं दी
और नया पुराने