सोजत के सभी गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने नगर की प्रमुख समस्याओं को एक ही मंच से उठाने का लिया निर्णय

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



सोजत नगर के सभी गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने सोजत की प्रमुख समस्याओं एवं विकास के मुद्दों को एक ही मंच से उठाने का निर्णय करते हुए स्वामी विवेकानंद मार्ग पर चर्चा की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए आयोजित चर्चा में वरिष्ठ नागरिक समिति अभिनव कला मंच,सोजत सेवा मंडल,रोशनी फाउंडेशन,भारत विकास परिषद,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,सहित अन्य संगठनों ने शिरकत की वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोवर्धन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास,उपाध्यक्ष श्यामलाल व्यास, सोजत सेवा मंडल के पुष्पतराज मुणोत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष राम स्वरूप भटनागर, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के हीरालाल आर्य व अन्य ने सोजत राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का अन्यंत्र स्थानांतरित करने जिससे अन्य बीमारियों के मरीज को आसानी से देखा जा सके अस्पताल में स्टाफ के रिक्त पदों को भरने हीमोडायलिसिस,पैराटोनियल, सुविधा उपलब्ध करवाने मोर्चरी का विस्तार एवं डीप फ्रीज सहित अन्य उपकरण लाने मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल करने यूनानी औषधालय बनाने अस्पताल के सभी उपकरण लगाने आयुर्वेद अस्पताल सरकारी भवन में लाने दुर्ग में साइंस पार्क टेलीस्कोप,डिजिटल लाइब्रेरी, फिल्टर प्लांट के उपकरण बदलने सुकड़ी लिलडी़ नदी प्रदूषण मुक्त करने बागेलाव पर पक्का तालाब बनाने भूमिगत केबल बिछाने महाविद्यालय कमोन्ऩत पर चर्चा हुई
और नया पुराने