सोजत उपखंड मे फसे ओडिशा राज्य के 7 श्रमिको को आज किया रवाना । प्रवासियों के चेहरो पर झलकी खुशी।

  एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह




वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों के श्रमिकों व मजदूरो को काम धंधा नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे थे । राजस्थान सरकार द्वारा इन श्रमिकों की संवेदना को समझते हुये बस व ट्रेन द्वारा समय-समय पर अलग अलग राज्यों में भेजा जा रहा है । इसी के तहत सोजत उपखंड मे परेशान हो रहे ओडिशा के 7 मजदूरों को  आज राजस्थान रोडवेज़  बस द्वारा  जौधपुर के लिए रवाना किया गया जहां विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा ओडिशा भेजा जायेगा । इससे पूर्व  सभी श्रमिकों को  उपखंड कार्यालय सोजत मे एकत्रित किया गया । जहां आवश्यक सुविधाएं व चाय नाश्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराया गया । उपखण्ड अधिकारी  दौलतराम चौधरी के निर्देशन मे इनको ओडिशा राज्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नगरपालिका के संजय कुमार सन्तोष कुमार सद्दाम हुसैन  उपखंड कार्यालय के मनोहर पालडिया भरतसिंह चौहान महेंद्र सिंगाडिया हैमन्त सौलंकी संपत पंवार बुद्धाराम सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । बसो से रवाना होते हुये मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।



और नया पुराने