एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी गांव में लाँकडाउन के कारण बडी़ संख्या में प्रवासी आना शुरू हो गए हैं ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत अगवरी को सतर्क रहने एवं प्रत्येक प्रवासी को नियमित निगरानी मे रखने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों निर्देश दिए जा सुके है जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रवासियों को होम क्वारन्टाईन या चिन्हित क्वारन्टाईन सेन्टर में रखा जाना हैं, वहीं होम क्वॉरेंटाइन किये गये प्रवासियों के घर के सदस्यों को हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिग का महत्व एवं संबंधित व्यक्ति को क्वारन्टाईन दिवस मे बाहर नही निकलने पर पाबंद किया जा रहा हैं और घर के बाहर होम क्वारन्टाईन की सूचना चस्पा की जा रही है । अब तक ग्राम पंचायत अगवरी मे 60 प्रवासी आये है सबकी स्क्रीनिंग हो गयी है, और भी सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1000 से भी ज्यादा संख्या में प्रवासियों के आने की संभावना हैं
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
![]() |
अगवरी गांव में प्रवासियों की आवाजाही शुरू
|