जैन समाज के भामाशाहो द्वारा ग्राम पंचायत आलवाड़ा में जरूरतमंद परिवारों को दिए राशन सामग्री के किट वितिरित किए


एक आईना भारत


मोहन आलवाड़ा

सायला। विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर समाज सेवी और भामाशाह खुलकर योगदान कर रहे है। इस महामारी में सहयोग करने के लिए शहरों कस्बो और गाँवो के भामाशाह भी पीछे नहीं रहे रहे है। इसी कड़ी में शनिवार जैन समाज मेंगलवा के भामाशाह  आगे आए और उन्होंने गाँव के जरूरक्तमन्दो को राशन सामग्री जिसमे पांच किलो आटा , सरसो तेल , दाल , चावल , हल्दी , मिर्च नमक व बच्चों को बिस्किट वितरित किए। इन भामाशाहो ने राशन सामग्री के 60 किट ग्राम पंचायत आलवाड़ा में वितिरित किये भामाशाह सुमेरमल बालगोता मिठालाल डामरानी के अलावा सरपंच प्रतिनिधि सावला राम चौधरी इनका रहा सहयोग जेयरामा राम ईश्वर इंडियन बीजा राम मेंराराम ई मित्र संचालक दिनेश आकवा हस्ता राम माना राम चौधरी उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि सावला राम  ने बताया कि हमने गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगो की इस महामारी में यथासम्भव सहयोग करने का प्रयास कर रहे है।
और नया पुराने