लोंक डाउन में अवाला साफ किया

एक आईना भारत
सोजत संजय परिहार
               
लॉक डाउन का सदुपयोग किस प्रकार किया जा सकता है इसकी एक मिसाल निकटवर्ती कमल गांव के वार्ड पंच युवराज चौहान ने प्रस्तुत की है लॉक डाउन के चलते गांव का एक अवाला जो पशुओं के 
पीने के पानी के लिए गर्मी में प्रभावी स्रोत था पूरी तरह से कीचड़ काई एवं गंदगी से सट्टा पडा था इस नौजवान ने कई घंटे के परिश्रम के बाद ना केवल उजला  कर दिया बल्कि उसे शीतल जल से भी भर दिया ताकि गांव के मवेशी इस जल स्रोत से अपनी प्यास बुझा सके ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook