।
सोजतरोड.
कस्बे में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद रविवार को प्रशासन व व्यापार मंडल सहित ग्रामीणों की पुलिस थाने में बैठक हुई।
बैठक मे मध्यम वर्ग के व्यापारियों को सहारा देने के लिए व्यापारियों ने पूर्ण सुरक्षा के साथ दुकानें खोलने की अनुमति मांगी। जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिले। लेकिन अधिकारियों ने बफर व कन्टेन्टमेंट जोन होने का हवाला दिया।
प्रशासन ने होम डिलीवरी के लिए किराणें सहित सब्जी के लिए व्यापारी अधिकृत की पर कस्बे के ग्रामीणों को अभी समान लेने में भी समस्या आ रही है।
प्रशासन को इस बात से भी अवगत करवाया की कृषिमंडी परिसर भी ग्रीन जोन में बताया गया है जहाँ सब्जी के लिए पहले की तरह दुकाने लग सकती है ।लेकिन उस पर भी सहमति नही बनी।
व्यापारियों के निवेदन पर जो प्रशासन ने जो क्षेत्र बफर व कन्टेन्टमेंट जोन में नही आते है वहाँ अतिआवश्यक मेडिकल,सब्जी सहित किराणें की दुकानों को सुबह 8 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी।
पर व्यापारी इनके फैसले से खुश नजर नही आये। ग्रामीणों की मांग रही कि पूर्ण सोजतरोड कस्बे में कर्फ्यू जैसे हालात होने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इसमें ढील दे।
इस बैठक में तहसीलदार वीरेंद्रसिंह भाटी,पंचायत प्रसार अधिकारी रामचंद्र मालवीय,ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह जैतावत,पीईईओ जयदेव शर्मा,थानाधिकारी सीमा जाखड़,आरआई कमलेश मीणा,पूर्व उपप्रधान अजयसिंह कच्छवाह,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील जैन बछराज महेश्वरी राजेश जैन सहित व्यापार मंडल के सदस्य आदि उपस्थिति थे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojatroad