बगड़ी नगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिलने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन



सोजत रोड/ ललित तिवारी. बगड़ी नगर से दो पुरूष कोरोना पोजेटिव मिले। प्रशासन मौके पर पहुँचा।
कस्बे में चिकित्सा विभाग द्वारा टीमें गठित कर 3 किलोमीटर कंटेंटमेंट जोन व 5 किलोमीटर बफर जोन बनाकर घर-घर सर्वे किया जा रहा है।
दोनों मरीजों को 108 एंबुलेंस  से राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी हाई सेंटर भेजा गया है।
वही मौके पर बगड़ी नगर थाना अधिकारी सुरजा राम पहुंचकर बाग का दरवाजा सील  करवाया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook