सहायक अभियन्ता कार्यालय उम्मेदपुर में गुड़ा बालोतान के विधुत बिल उम्मेदपुर कार्यालय में ही जमा होगे



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

कोराना वाइरस संक्रमण के बचाव को देखते हुए सहायक अभियंता कार्यालय उम्मेदपुर के अधीन आने वाला ग्राम क्षेत्र गुड़ा बालोतान में माह मई-2020 का रोकड़ संग्रह गुडा बालोतान ग्रामपंचायत  की जगह सहायक अभियन्ता कार्यालय उम्मेदपुर में ही 26मई को मंगलवार को  विधुत बिल जमा किया जाएगे यह  उम्मेदपुर कनिष्टअभियन्ता इन्द्रकुमार कुमावत ने जानकारी दी ओर बताया की  जो भी उपभोक्ता विधुत बिल जमा कराने कार्यालय आता है तो उसके मुंह पर माक्स और रोकड़ संग्रह पर स्थित वृत्ताकार गोलों  में क्रमबद्ध खड़े रहे अपनी बारी का इंतजार करें यह अनुशासन हमारे आपके स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें एवं इस व्यवस्था में अपना सहयोग दें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook