कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए , पिलाया काढ़ा



रिपोर्ट पदमाराम
एक आईना भारत

मोदरान के निकटवर्ती पोषाणा सियावट पर  आदित्री मेडिकोज एवं मानव क्लिनिक द्वारा कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ाने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  तुलसी , अदरक ,‌लौग , नीम आदि को उच्च ताप पर उबाल कर  लगभग 550 लोगो को काढ़ा पिलाया । इस अवसर पर डॉ सुजान चौधरी ,भवानी सिंह डॉ दिनेश महात्मा , हेमाराम अनेक स्वयसेवक उपस्थित रहे । 
और नया पुराने

Column Right

Facebook