कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित


 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

आहोर उपखण्ड के उम्मेदपुर  ग्रामपंचायत में कोरोना महामारी में सेवा दे रहे हैं कोरोना योद्धा का हौसला अफजाई करने के लिए  शनिवार को एक आईना भारत दैनिक समाचार पत्र की तरफ से
उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत ,  उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी नरेश कुमार मीणा, उम्मेदपुर एएनएम मोवनी कुमारी,कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी,विधुत विभाग के राजेश बैरवा सहित कोरोना योद्धा सम्मान  प्रणाम पत्र पत्रकार विक्रमसिह बालोत द्वारा देकर सम्मानित किया  ।ओर उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की ।
और नया पुराने