राष्ट्र हित सर्वोपरि- राजपुरोहित

एक आईना भारत सिरोही

 हितेश कुमार रावल

श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भरत राजपुरोहित मंडवाड़ा ने कोविड 19 नामक महामारी से बचाव हेतु सभी नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जब इस महामारी से गुजर रहा है तो प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह सरकार व प्रशासन की गाईड लाइन का अक्षरशः पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले एवं हमेशा मास्क का उपयोग करते हुए अपने हाथ साबुन से बार बार धोते रहे। आज हम सभी को व्यक्तिगत लाभ हानि से ऊपर उठकर सम्पूर्ण मानव जाति ,पशु पक्षियों व राष्ट्र हित मे कार्य करना हैं। सामाजिक संस्थाओं को भी राष्ट्र हित सर्वोपरि मानकर इस विकट परिस्थिति में सामाजिक सरोकार द्वारा सरकार व प्रशासन का सहयोग करना होगा। आज आवश्यकता है कि व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ इस महामारी का सामना करे।

और नया पुराने