पॉचोटा गांव में गलियों में दवाई का किया छिड़काव


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
 उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांचोटा में कोराना वाइरस संक्रमण से बचाव के लिए  पाँचोटा,तरवाडा व प्रतापगढ में  दवाई का छिड़काव कराया गया।पॉचोटा निवासी वाग सिंह राठौड़ ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत के तीनो गाँवो में ट्रैक्टर के कम्प्रेसर द्वारा हर गली हर मोहल्ले में दवाई का छिड़काव किया स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र भर में जागरूकता फैलाकर कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे है। इस दौरान सरपंच किरणा राणा, उप सरपंच रूपाराम,  एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी वाग सिंह पाँचोटा, समाजसेवी सुजाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook