लोकडाउन में कामधेनू सेना कर रही है संपूर्ण भारत में बड़े स्तर पर गो हितार्थ कार्य



एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया

नागौर - संपूर्ण देश में कोरोना वायरस (महामारी) लोकडाउन चल रहा है जिसमें कामधेनू सेना संपूर्ण भारत में गौ सेवार्थ कार्य कर रही है कामधेनू सेना के गो सैनिक अलग-अलग जगहों पर गो हितार्थ कार्य कर रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन ने सभी गो सैनिकों से अपील कर कहा कि देश में कहीं भी गौमाता भूखी प्यासी नहीं रहे इस हेतु कामधेनू सेना हर संभव प्रयास कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष सैन ने कहा कि कामधेनू सेना वर्तमान में 6 उद्देश्यो पर कार्य कर रही है गो रक्षार्थ - कत्लखाने जा रहे गोवंश को छुड़ाना गौ सेवार्थ - सड़कों पर एक्सीडेंट लावारिस गोवंश को नजदीकी गौशाला में भिजवाना, हिंदुत्व - लव जिहाद पर उग्र प्रदर्शन करना,  राष्ट्रहित - सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करना आतंकवादी हमलों के दौरान उग्र प्रदर्शन करना, धार्मिक - गणेश व दुर्गा मूर्ति स्थापना इत्यादि कार्यक्रम करना, जनहितार्थ - जरूरतमंद हेतू रक्तदान शिविर इत्यादि आयोजन करना
लोक डाउन के बाद कामधेनू सेना का बड़े स्तर पर कार्यक्रम होगा जिसमें वर्तमान में अच्छे कार्य करने वाले गो सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा
और नया पुराने