हजारों भेड़ पालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट



एक आईना भारत/ जवानाराम देवासी

आहोर- देशभर में पिछले 2 माह से लॉक डाउन के कारण मुंबई व हैदराबाद की बकरा मंडी बंद होने से हजारों  भेड़ पालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ! बकरे व भेड़ भी नहीं बिक रहे हैं ! भेड़ पालकों की आमदनी का मुख्य जरिया यही है ! उधारी से दिन काट रहे हैं भेड़ पालकों के सामने अब परिवार का पेट पालने को भी चुनौती खड़ी हो गई है ! राजस्थान के ज्यादातर  पशुपालक जालौर, पाली, सिरोही से है ! लाखों की संख्या में भेड़ प्रदेश के बाहर है ! मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली , महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में चराई के लिए गई हुई है !राजस्थान के रेबारी, देवासी राईका  समाज के नाम से जाने वाली यह जाती का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है ! भेड़पालकों के आमदनी के दो ही मुख्य स्त्रोत है पहला बकरा व गेटे बेचते हैं, दूसरा भेड़ों की उन बिकती है विदेशी उन के मुकाबले देशी उन महंगी पड़ती है , गुणवत्ता में भी देशी उन कमतर मानी जाती हैं , इस कारण भेड़पालकों को उन कटाई के रुपए भी नहीं मिल पाते हैं ! ऐसी स्थिति में भेड़ पालकों के बीच आय का कोई साधन नहीं है ! लॉक डाउन के कारण उनके रोजी-रोटी का संकट बढ़ गया है !

⏺️ पशुपालकों का नहीं है कोई हमदर्दी 
-पशुपालन आज भी हमारे देश में कई लोगों की आय का जरिया है ! विडंबना यह है कि पशुपालकों के प्रति सरकारों का नजरिया कभी नहीं बदलता है ! सरकार उनकी परेशानियों को समझे और समाधान करें !
-सुखदेव देवासी (प्रदेश अध्यक्ष ,अखिल भारतीय रायका महासभा)
⏺️ आर्थिक संकट झेल रहे है पशुपालक
- हजारों भेड़पालकों पर लॉक डाउन की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आया है ! उनके पास आय का कोई दूसरा साधन भी नहीं है, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार इनके समस्या का समाधान का हल निकाले !
 -जवानाराम देवासी (उपसरपंच प्रतिनिधि) वलदरा
⏺️ इस कठिनाई में उनके लिए राशन सामग्री एवं कुछ इलाकों में छूट दी जाए  !


-मैं राजस्थान सरकार से निवेदन करता हूं मध्य प्रदेश प्रशासन से बात करके पशुपालकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है राशन पानी और आगे बारिश आने वाली है पशुपालक भाई इधर-उधर पहाड़ी इलाकों में जाएंगे और जा रहे हैं स्थानीय लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है उनको सरकार संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनको आने जाने में छूट दी जाए और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई  जाए !
 -खीमाराम देवासी दुजाना
( अध्यक्ष जवाई कमांडो फोर्स राजस्थान)

⏺️ पशुपालकों के कोई आय का स्रोत भी नहीं 

-हैदराबाद एवं मुंबई की मंडी बंद होने की वजह से भेड़ बकरियों की नहीं हो रही है बिकवाली , पशुपालकों का एकमात्र यह ही आय का जरिया है !
-चतराराम देवासी  (पशुपालक ) मध्यप्रदेश,
और नया पुराने