चाकसू/ संवाददाता:- अशोक प्रजापत
चाकसू (निस) :-कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ पूरे प्रदेश में अभी भी दिहाड़ी मजदूर अपने अपने घर जा रहें थे। रविवार को चाकसू के कोटखावदा मोड पर झारखंड जा रहें लोगों के पांवों में चप्पल जुते नही रहने के कारण नंगे पांव ही अपने घरों को जातें नजर आए इस भीष्ण गर्मी मे क्षेत्र के समाजसेवी विनोद राजोरिया इस कोरोना में योद्धा की तरह लोगों की सेवा में नजर आ रहे हैं मौके पर पहुंचकर नंगे पांव जा रहे 29 बच्चे ,महिलाएं पुरुषों को चप्पल पहनाकर सेवा का मौका पाया। मजदूरों को प्रशासन द्वारा अपने राज्य में छोड़ने की व्यवस्था की।
Tags
bassi
chaksu
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews