चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत
चाकसू / बस्सी :- उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैनाडा में युवाओें नें रविवार को बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बाधे। युवाओं ने बैनाडा के बाबा महाराज मन्दिर परिसर और उसके आसपास क्षेत्र में पीपल, नीम आदि के वृक्षों पर 50 परिण्डे बाधे। दिनेश प्रजापति ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर रोजाना उनमे पानी डालना बडा पुण्य है। साथ ही लोगों से अपने स्तर पर घरों, पेड़ों, मंदिरों के आसपास परिण्डे लगाने की अपील की। इस दौरान धन्नालाल प्रजापत,किशोर प्रजापति, कैलाश प्रजापत, रामअवतार प्रजापत, राहुल प्रजापत, रतन प्रजापत, लेखराज प्रजापत, लालाराम प्रजापत कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
bassi
chaksu
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews