कोरोना योद्धा के रूप में निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

एक आईना भारत ! जवानाराम देवासी

आहोर-इस विश्व व्यापी महामारी में हर कोई अपना योगदान कोरोना योद्धा के रूप में देता  नजर आ रहे हैं वहीं क्षेत्र के  ग्रामीण इलाकों से  दूसरे राज्य में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जिसमें  मुलेवा गांव के  शांतिलाल पुत्र श्री सवाराम मेघवाल  जो कि भोपाल ऐम्स में  नर्सिंग ऑफिसर्स पद पर कार्यरत हैं ! वे अपनी ड्यूटी कोरोना योद्धा के रूप में  निभा रहे हैं ! घर पर मिले हुए काफी लंबा समय हुआ है! कोरोना के शुरुआत के 2 महीने पहले से ही एक ही जगह पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं , परिवार से बाते सिर्फ फोन पर ही सीमित है, वहीं भरत कुमार जोगसन पुत्र श्री शंकर लाल चांदराई भी अपने परिवार से दूर रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं कोरोना योद्धा के रूप में उनकी ड्यूटी   ईसीआईसी हॉस्पिटल कांदिवली मुम्बई में है ! ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले दोनों कोरोना  योद्धा के पिताजी कठिन परिस्थिति में मजदूरी का कार्य कर अपने बेटे को शिक्षित कर राजकीय सेवा में जाने के काबिल बनाया ! जहां मध्यप्रदेश के भोपाल  एवं महाराष्ट्र के कांदिवली कोरोना हॉटस्पॉट इलाका है ! दोनों क्षेत्र में  ज्यादातर कैस आते रहते हैं ! ऐसे इलाके में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है ! अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन रात एक कर देश के नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं ! अपनी सारी इच्छाओं को त्यागकर और परिवार से दूर रहते हुए दिल में सारा दर्द भूलाकर कोरोना वायरस को हराने लिए लगातर लड़ रहे हैं ! उनके मित्र विक्रम मण्डेला(एनएसयूआई छात्र-प्रतिनिधि ) जो कि एक नेक विचारधारा के समाज सेवी भी है वे हमेशा उन दोनों योद्धाओ के लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उनका हौसला अफजाई करते हैं ! उन दोनों की तारीफ भी करते हैं अपने समाज के लोगों के बीच !हमें गर्व की हमारे क्षेत्र एवं समाज के भाई आज इस महामारी में दूसरे राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं !
और नया पुराने