आहोर के अशोक सिंह राजपुरोहित बिठुडा में दे रहे हैं कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी के निकटवर्ती  बिठुडा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात आहोर निवासी अशोक सिंह राजपुरोहित अपनी सेवाएं   कोरोना योद्धा के रूप में दे रहे हैं जब से लॉक डाउन हुआ है तब से अपने सभी कार्यों को छोड़कर प्रमुखता के साथ   अपना कर्तव्य निभा रहे हैं बिठुडा ग्राम पंचायत के अधीन 3 गांव है लेकिन तीनों गांवों में हर किसी जरूरतमंद व्यक्ति तक कोई भी सरकारी योजना हो उनकी समस्या को सुनना और उसका हाथों हाथ समाधान करना ऐसी विशेषता बहुत कम अधिकारियों में देखी जाती है मंडला जोड़ा बिठुडा तीनों गांवों में अपना कार्य पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ और समर्पित भाव के साथ किया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं कि जब तक कोरोना खत्म नहीं होगा तब तक मैं अपना कार्य इसी तरह करता रहूंगा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा तीनों गांव के ग्रामीणों से मास्क लगाने  सैनिटाइजर से हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए बार-बार अपील की जा रही है और इनके द्वारा  इस बात का  भी ध्यान रखा जा रहा है कि किसी व्यक्ति  को इस कोरोना महामारी के समय में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नरेगा कार्य की भी नियमित जांच की जा रही है और गरीब तबके के व्यक्ति को भी रोजगार मिले इसके लिए राजपुरोहित विशेष प्रयत्न कर रहे हैं राजपुरोहित के द्वारा जो इस प्रकार की लगन के साथ जो कार्य किया जा रहा है जिसके कारण तीनों गांवों के लोग बड़े सम्मान के साथ इनका नाम लेते हैं वास्तव में ऐसे अधिकारियों को दिल से सैल्यूट अपना कर्तव्य बड़ी ईमानदारी के साथ निभाते हैं इनके पिता जी का नाम सवाई सिंह राजपुरोहित है जो वर्तमान में सीएलजी सदस्य के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं जिनका भारतीय जनता पार्टी में विशिष्ट योगदान है
और नया पुराने