बालाजी नवयुवक मंडल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- देश भर में चल रही कोराना महामारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान निगरानी एवं  सतर्कता टीम के सदस्य  नाथ सिंह चौहान एवं कन्हैयालाल  माली का वार्ड  नंबर 07 में फरसाराम सुथार वार्ड पंच व सुमेरमल जांगिड़ के नेत्तृत्व में बालाजी नव युवक मंडल के सदस्यों द्वारा साफा व माल्यार्पण  कर स्वागत किया गया!  वार्ड़वासी सभी नागरिकों ने बताया कि ये उनकी कड़ी मेहनत से हमारा वार्ड़ सुरक्षित रहा है। इस अवसर पर प्रवीन, विक्रम, श्रवण, हीराचंद, प्रकाश, हीरालाल, रमेश,सूरज, सुरेश,खुशाल सहित वार्ड वासी मौजूद थे ! 
और नया पुराने

Column Right

Facebook