एक आईना भारत।उम्मेदपुर
समाजसेवी कैलाश कुमार माली मुलेवा ने कोरोना महामारी को लेकर जनता को लगातार जागरूक कर रहे हैं तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं साथ ही लोगों को कोरोना महामारी का बचाव ही उपचार बताया इसलिए अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखें । साथ ही इस समय जागरूक होकर अपने अपने परिवार के सदस्यों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने दे । इस समय आपकी खुद की जागरूकता आपके परिवार के लिए अतिआवश्यक है, लॉक डाउन की पालना के साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए धारा 144 की पालना करते हुए शासन और प्रशासन के आदेश पालना करनी चाहिए ताकी आमजन के सेहत को फायदा मिल सके। मास्क का प्रयोग जरुर करें अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले बार बार सेनेटाइजर का प्रयोग करें साथ ही लोगों को इस समय जागरूक व सावधानी रखनी चाहिए तथा झूठी अपवाह व भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए और शासन व प्रशासन के आदेश की पालना करे । कोरोना महामारी के बचाव को लेकर हम सब को जागरूक रहना चाहिए तथा एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews
ummedpur