एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी निकटवर्ती गंगावास गांव के दो भाई इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं शेखर सिंह चारण अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगवरी में कार्यरत है जिनके द्वारा नियमित रूप से सेवा दी जा रही है और लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए मुंह पर मास्क लगाने की अपील की जा रही है चारण के छोटे भाई परीक्षित चारण इन दिनों में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं रामसीन निकटवर्ती बूगांव गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत है वहीं पर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं दोनों भाई मिलनसार व्यक्ति है हर किसी के साथ शालीनता से पेश आते हैं जिसके कारण विद्यालय में आने वाले बच्चे भी इन्हें बड़े आदर के साथ सम्मान देते हैं इनके पिताजी का नाम मदन सिंह है
Tags
agawari
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews