नरेगा कार्य स्थल देवलिया नाड़ी का किया निरीक्षण

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर
नरेगा कार्य स्थल  देवलिया नाड़ी का किया निरीक्षण 

ग्राम पंचायत आहोर द्वारा नरेगा कार्य देवलिया नाड़ी में शुरुआत की गई ।विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी   जिला परिषद  अधीक्षण अभियंता शंकरलाल राठौड़ एवं सरपंच सुजाराम प्रजापत ने नरेगा कार्य स्थल का किया निरीक्षण कर  विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया। सांवलाराम चौधरी ने श्रमिकों को आवश्यक दूरी बनाकर रखते हुए कार्य करे तथा मास्क का उपयोग करे , घर जाने के बाद स्नान करना है एवं अपने कपड़े  अलग रखने ही हिदायत दी । सुजाराम प्रजापत ने श्रमिको को साबुन से बार बार हाथ धोने एवं एक जगह इक्कठा नही होने की हिदायत दी । नरेगा श्रमिको को कोरोना महामारी को आप हल्के में ना ले इसका  दूरी बनाकर रखना ही बचाब  है।
समाजसेवी गेनाराम मेघवाल ने श्रमिको को  मास्क वितरण किये। । मेट नही होने के कारण समस्त जिम्मेदारी पंचायत कार्मिको द्वारा संभाली जा रही है । इन श्रमिक मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा  श्रमिको का कहना है लॉकडाउन के कारण हमें  कही और कार्य नही मिल रहा था घर पर ही थे नरेगा में रोजगार मिलने से हम खुश है जिससे हमारे परिवार को मदद मिलेगी ।
 कार्य स्थल  पर ग्राम विकास अधिकारी पूराराम मेघवाल पंचायत कार्मिक अर्जुनसिंह राव खेताराम मेघवाल एवं  लालसिंह राजपुरोहित श्रवण कुमार मोहनलाल गणपत सिंह  आदि उपस्थित थे

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का वास आहोर  के  परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
बीएलओ प्रकाश कुमार माली ने बताया नरेगा श्रमिकों ने वृक्षारोपण के लिए खड्डे बनाये गए पौधों को पानी पिलाया  एवं बबूल की झाड़ियों को काटकर साफ सफाई कर रहे है
और नया पुराने