एक आईना भारत
आहोर उपखंड क्षेत्र के समीप गांव वेडीया में कोरोना माहामारी के कारण चल रहे लोक डाउन में गांव के आंगनवाड़ी केंद्र वेड़िया की कार्यकर्ता विमला गृग एवं गांव की एएनएम संजू की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास परियोजना राजस्थान सरकार की ओर से घर-घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पोषाहार का वितरण किया गया जिसमें गेहूं चना दाल वितरण की गई लोक डाउन के चलते 10 साल से कम बच्चों को एवं बुजुर्गों को घर से बाहर ना आने की सलाह दी गई
![]() |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर दिया पोषाहार
|
Tags
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
jalore
jalorenews
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia