सुकरलाई ने किया कृषि उपज मंडी का दौरा

एक आईना भारत
 कुलदीप सिंह रुपावास
सुकरलाई ने किया कृषि उपज मंडी का दौरा

पाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने आज पाली कृषि उपज मंडी जाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही चने एवम सरसो की खरीद व्यवस्था को देखा एवम उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मचारियों से आग्रह किया कि किसान भाइयों को कोई परेशानी नही हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये । कोरोना को देखते हुए सोशियल डिस्टेंस की पालना के साथ ही मास्क, सेनिट्रेज एवम साबुन की पूरी व्यवस्था रखने का भी कहा ।
यह जानकारी देते हुए आमीन अली रंगरेज़ ने बताया कि इस दौरान सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार शुभम जैन, केंद्र प्रभारी हनवंतसिंह राठौड़, पाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के जीवाराम चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, चंद्रपाल सिंह राजपुरोहित, अमराराम पटेल, जिला कांग्रेस महासचिव जीवराज बोराणा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सांखला भी उपस्थित रहे ।
और नया पुराने