मवड़ी के हमीर खान रायथल में दे रहे हैं कोरोना वाँरियर्स के रूप में सेवा



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी



  अगवरी  के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायथल में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर  तैनात *मवड़ी निवासी हमीर खान* अपनी सेवाएं कोरोना के योद्धा के रूप में दे रहे है। इस कोरोना के संकट काल मे अपने परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है। रायथल के साथ ही सुगालिया ग्राम पंचायत के भी ये ग्राम  विकास अधिकारी है। इस संकट काल की घड़ी में इस तरह से दो पंचायतों का कार्य सफलता पूर्वक निभाना और दोनों पंचायत के ग्रामीणों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।  कार्यस्थल में लोगो को इस महामारी बीमारी से बचने के लिए जागृत करने में जुड़े है।इनकी विशेषताओं के बारेमे बात करते हुए बताया कि गांव में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर किसी भी सरकारी योजना में कोई दिक्कते आ रही हो तो उनकी समस्या को  सुनना और उस समस्या का हाथों हाथ समाधान करना इनकी विशेषता है। इस तरह की विशेषता बहुत ही कम   अधिकारियों में दिखी जाती है गांव में इतने   कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी लगाकर कंधे से कंधे मिलाकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं
और नया पुराने